UP: आज से पेट्रोल 2.5 और डीजल 1 रुपए महंगा, सरकार ने वापस ली कम की गई VAT की दरें

उत्तर प्रदेश सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर सोमवार आधी रात से वैट (VAT) बढ़ाने का फैसला किया है. इससे अब पेट्रोल की कीमतों में 2.5 रुपए और डीजल की कीमतों में 1 रुपए का इजाफा हो गया है. अब राज्य में पेट्रोल-डीजल पर वैट 26.08 और 17.48 प्रतिशत हो गया है.

एक आधिकारिक आदेश के मुताबिक पेट्रोल पर वैट में 26.8 फीसद या 16.74 रुपये प्रतिलीटर (जो भी ज्यादा हो) की बढ़ोतरी की गई है, जबकि डीजल के दाम में 17.48 फीसद या नौ रुपए 41 पैसे (जो भी ज्यादा हो) का इजाफा किया गया है. यह आदेश सोमवार आधी रात से प्रभावी है. आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि लखनऊ में अब पेट्रोल 73.65 रुपए प्रति लीटर और डीजल 65.34 रुपए प्रतिलीटर मिलेगा. वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों ने कहा कि इससे सरकार को हर साल 3000 करोड़ रुपए की अतिरिक्त आय होगी.

10 महीने पहले टैक्‍स में दी थी राहत

10 महीने पहले सरकार ने प्रदेश की जनता को महंगे पेट्रोल व डीजल से राहत देने के लिए वैट दरों में कमी की थी, जिससे पट्रोल पर वैट दर घटकर 23.24 प्रतिशत और डीजल पर वैट दर घटकर 14 प्रतिशत हो गया था. इस वजह से उस समय पेट्रोल व डीजल की कीमत में करीब 2.50 रुपये की कमी आई थी. अब सरकार ने वैट दर में की गई कमी को वापस ले लिया है.

इंडियन ऑयल ग्राहक RSP<डीलर कोड> 92249 9 2249 को भेज सकते हैं. बीपीसीएल ग्राहकों को RSP<डीलर कोड> 9223112222 पर भेजना होगा. एचपीसीएल ग्राहकों को HPPRICE<डीलर कोड> 9222201122 पर भेजना होगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *