जानिए जनपक्षधर समाचार साइट ताज़ा खबर के बारे में

1991 में हमारी कायनात की शुरुआत एक राजनीतिक-सामाजिक उर्दू न्यूज पेपर के रूप में हुई थी। हम नेकई बड़े मुद्दों को उठाया, जिसमें राजनीति, समाज, अर्थशास्त्र, धर्म और संस्कृति से जुड़े बहुतेरे सवाल थे जिसे मुख्य धारा की मीडिया खासकर हिंदी कभी छूने का प्रयास नहीं करती। इन मुद्दों की लोकप्रियता धीरे-धीरे इतनी बड़ी और व्यापक होती गयी कि हिंदी के सभी प्रमुख अखबार और तमाम पत्रिकाएं लगातार हमारी कायनात से साभार लेख, रिपोर्ट और विश्लेषण प्रकाशित करते थे।

फिर हम ने ताजा खबर के नाम से ऑनलाइन न्यूज पोर्टल का स्टार्ट किया ताकि ज्यादा से जायदा लोगों तक पहुंच किया जा सके

हमारा जोर सामाजिक पत्रकारिता को मजबूती से खड़ा करने पर है और हमारी कोशिश है कि हिंदी पत्रकारिता में ‘तथ्य ही सत्य है’, का मूल्य स्थापित हो।

पत्रकारिता करते हुए ताजा खबर हमेशा निष्पक्ष और निर्भीक रहता है, जिसका श्रेय पाठकों – दर्शकों को जाता है। हमारे द्वारा उद्घाटित खबरें और मुद्दे अक्सर बदलाव का सबब बनते हैं। जन-पत्रकारिता के इस अभियान को आपके मूल्यवान समर्थन की आवश्यकता है।

हमारी पंजीकरण विवरण

डीएवीपी कोड : 160657
आरएनआई कोड : 51911/91
जगह : गोरखपुर, उत्तर प्रदेश

जनपक्षधर समाचार साइट taaza-khabar.in देश और दुनिया के पत्रकारों, विशेषज्ञों और पत्रकारिता के प्रति जनसरोकार रखने वाले नागरिकों का एक सा​मूहिक आयोजन है। ताजा खबर का मकसद अपने पाठकों को सही सूचना और जानकारी देना है जिससे कि वे लोकतंत्र की मजबूती में एक सचेत और सक्षम नागरिक की भूमिका निभा सकें