सफारी व ऑटो में भिड़ंत, दो मौत

अयोध्या। पूराकलंदर थाना क्षेत्र में अयोध्या-प्रयागराज हाईवे पर कल्याण भदरसा हरियाली बाजार के पास शनिवार सुबह करीब 08:30 बजे सफारी और ऑटो कि आमने सामने भिड़ंत हो गई।
हादसे में ऑटो चालक समेत दो लोगों की मौत हो गई। जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।




ऑटो और सफारी वाहन में भिड़ंत इतनी तेज थी कि टकराने के बाद दोनों वाहन 50 मीटर दूर गड्ढे में गिर गए। पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में लिया है।
बीकापुर कोतवाली क्षेत्र के भीख सराय मजरे सीताराम तिवारी का पुरवा निवासी सुरेश तिवारी (40) अपने ऑटो पर यात्रियों को बैठाकर बीकापुर जा रहे थे। ऑटो में सूरज तिवारी (30) निवासी सीताराम तिवारी का पुरवा, बीकापुर, हरिश्चंद्र (32) निवासी सफीपुर कोतवाली बीकापुर व मनोज अग्रहरि (30) निवासी नाका चुंगी शहर कोतवाली व संतोषी (60) निवासी सराय चैमल थाना पूरा कलंदर बीकापुर सवार थे।




कल्याण भदरसा हरियाली बाजार के पास पहुंचते ही सुल्तानपुर की ओर से अयोध्या शहर की ओर जा रही सफारी गाड़ी की ऑटो से सीधी भिड़ंत हो गई। हादसे में संतोषी की मौके पर ही मौत हो गई थी।
जबकि ऑटो चालक सुरेश तिवारी की जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं, गंभीर रूप से घायल हरिश्चंद्र, मनोज अग्रहरि व सूरज तिवारी को पूरा कलंदर पुलिस ने एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजा। वहां तीनों का इलाज चल रहा है।
पूराकलंदर थाना प्रभारी मारकंडेय सिंह ने बताया कि सूचना मिलते ही सभी घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया है। मामले में अभी कोई तहरीर नहीं मिली है। दोनों क्षतिग्रस्त वाहन गड्ढे में गिर गए थे, जिन्हें कब्जे में लिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *