भेलसर(अयोध्या)-अब्दुल जब्बार एड्वोकेट व् डॉ0 मो0 शब्बीर के साथ अर्जुन यादव की रिपोर्ट, पूर्व वित्त मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता अरुण जेटली के निधन से बीजेपी नेताओं व संगठन में शोक की लहर व्याप्त है।रुदौली के विधायक रामचंद्र यादव ने पूर्व केन्द्रीय वित्त मंत्री अरूण जेटली के निधन पर अपनी गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है।नहर कोठी पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में उन्होंने कहा है कि अरुण जेटली जी विलक्षण प्रतिभा के धनी थे।
उन्होंने भारत सरकार में कई महत्वपूर्ण मंत्रालयों की जिम्मेदारियों का निवर्हन किया।वे एक उत्कृष्ट न्यायविद भी थे।विधायक ने कहा कि जेटली ने उच्च राजनीतिक मूल्यों एवं आदर्शों की बदौलत सार्वजनिक जीवन में उच्च शिखर को प्राप्त किया।अपने व्यक्तित्व की बदौलत राजनीतिक सीमाओं के परे सभी विचारधारा के राजनीतिक दलों का आदर एवं सम्मान प्राप्त किया।कहा कि उनके निधन से मैं काफी मर्माहत हूं।
अरुण जेटली जी का निधन देश के लिये एक अपूरणीय क्षति है,जिसे कभी भरा नहीं जा सकता,उनकी कमी देश को हमेशा खलेगी।शोकसभा में भाजपा नेता व पूर्व चेयरमैन अशोक कसौंधन,राजेश गुप्ता,सचिन कसौंधन,दिनेश यादव,आनंद मौर्या,राम प्रताप यादव,डा0 बजरंगी यादव,अविनाश यादव,सुरेश श्रीवास्तव,हिमांशु गर्ग,श्याम यादव,पप्पू यादव व सुभाष यादव आदि ने भी श्रद्धांजलि दी।