अयोध्या। बकाए में विद्युत कनेक्शन काटे जाने के अभियान के तहत शनिवार को 50 उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे गए। इन लोगों पर काफी दिनों से बिजली का बिल बकाया था।
विद्युत उपकेंद्र के अवर अभियंता दिलीप कनौजिया ने बताया कि विद्युत टीम द्वारा नंदरौली, कस्बा बीकापुर, तेंदुआमाफी, दराबगंज, चांदपुर, सोनखरी, इस्माइलपुर, सरायभनौली, सूरासराय, जलालपुरमाफी, बराव गांव में 10 हजार रुपये से अधिक का बकाया होने पर करीब 50 का बिजली कनेक्शन काट दिया गया।