भेलसर(अयोध्या)-अब्दुल जब्बार एड्वोकेट व् डॉ0 मो0 शब्बीर के साथ मुजतबा खाँ की रिपोर्ट, मवई थाना क्षेत्र के नरौली गांव में गुरुवार की सुबह एक बाइक सवार की तालाब में डूब जाने से मौत हो गई।
ग्राम प्रधान राम बहादुर यादव ने बताया की ग्राम बादे का पुरवा मजरे नरौली गांव निवासी परशुराम का पन्द्रह वर्षीय पुत्र पवन कुमार गुरुवार की सुबह बाइक से किसी कार्य से पोरैया चौराहा गया था।वापस लौटते समय बाइक की तेज रफ़्तार होने के कारण मदारपुर गांव के पास मोड़ पर वह बाइक सहित तालाब में गिर गया।तालाब में डूबता देख राहगीरों ने उसे बचाने का प्रयास किया।लेकिन नाकाम रहे।घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे परिवारीजन गंभीरवस्था में उसे तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रूदौली ले गये जहाँ चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।मौत की खबर मिलते ही घर में कोहराम मच गया।
मवई के थाना प्रभारी चन्द्रभान यादव ने घटना की सूचना से अनभिज्ञता जताई।