LIC अपने कस्टमर्स को लिमिटेड समय सीमा के लिए एक फैसिलिटी दे रहा है जो आपके भी काम आ सकती है.
अगर आपने लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन (LIC) की कोई पॉलिसी ली हुई है. तो ये खबर आपके लिए जानना बहुत जरूरी है. LIC अपने कस्टमर्स को लिमिटेड समय सीमा के लिए एक खास फैसिलिटी दे रहा है जो आपके भी काम आ सकती है.
अगर आपके पास LIC की कोई पॉलिसी है जो बंद हो चुकी है और जिसे अब आप चालू कराना चाहते हैं तो ये काम अब आप आसानी से कर सकेंगे. लेकिन इस मौके का लाभ आप 15 अक्टूबर तक ही उठा सकते हैं. LIC ने ट्वीट कर ये जानकारी दी है. आगे जानें कैसे रिन्यू कर सकते हैं आप अपनी पॉलिसी.
क्या है LIC की रिवाइवल पॉलिसी?
रिवाइवल का मतलब है बंद बीमा पॉलिसी को चालू करना पॉलिसी धारक के लिए एक जीवन बीमा पॉलिसी खरीदने का मुख्य कारण यह है कि जब उसकी अचानक मृत्य हो जाये तो उसके बाद उसके परिवार को वित्तीय सहायता दी जाए. लेकिन समय पर प्रीमियम का भुगतान न करने के कारण आपकी पॉलिसी की योजना विफल हो जाती है, और पूरे प्रयास बेकार हो जाते हैं.
यदि पॉलिसी अमाउंट पे करने का मोड वार्षिक,अर्ध-वार्षिक या तिमाही होता है तो LIC मिनिमम 30 दिन का ग्रेस अवधि देती है, और यदि महीने की है तो 15 दिन का. यदि किसी पॉलिसी का भुगतान 6 महीने या उससे अधिक अवधि में नहीं किया जाता है तो पॉलिसी समाप्त हो जाती है, यानी पॉलिसी lapse हो जाती है.
इन 5 ऑप्शन के तहत बंद और लैप्स हुई पॉलिसी को चालू किया जा सकता है:
सामान्य पुनर्चलन (Ordinary Revival): सामान्य योजना के तहत LIC पॉलिसी के सभी भुगतान न किए गए प्रीमियम की लम्प-सम प्रीमियम राशि में मौजूदा दर पर ब्याज के साथ भुगतान करके रिन्यू किया जा सकता है. ब्याज की वर्तमान दर 9.5% वार्षिक है.
विशेष पुनच्रलन (Special Revival): यदि कोई पॉलिसी धारक लम्प-सम सभी प्रीमियमों का भुगतान करने में असमर्थ है, तो वह विशेष रिवाइवल योजना के तहत अपनी पॉलिसी को रिन्यू कर सकता है. इस योजना में प्रारंभ होने की तिथि को आगे-पीछे बढ़ाया जा सकता है और पॉलिसी धारक को उसकी उम्र (REVIVAL के समय) के अनुसार केवल एक प्रीमियम का भुगतान करना होगा. इसके साथ ही विशेष REVIVAL योजना के तहत एलआईसी पॉलिसी के REVIVAL के लिए निम्नलिखित शर्तों को पूरा करना जरूरी है.