Ind vs Pak: कुछ ही देर में शुरू होगा मैच, जानिए किस-किस खिलाड़ी को मिलेगा मौका

नई दिल्ली, जेएनएन। एशिया कप में आज एक बार फिर से भारत और पाकिस्तान की टीमों का आमना-सामना होगा। ये मुकाबला अब से कुछ ही देर बाद दुबई में खेला जाएगा। सुपर-4 के इस महामुकाबले से पहले ये दोनों टीमें मौजूदा एशिया कप में एक मैच खेल चुकी हैं। बुधवार को खेले गए उस मैच में भारत ने जीत हासिल की थी। इस मैच में जो टीम जीती उसकी फाइनल में जाने की संभवानाएं प्रबल हो जाएंगी।

एशिया कप में भारत का पलड़ा है भारी
एशिया कप में भारत और पाकिस्तान की टीमें 13 बार आमने सामनें हुई हैं। इसमे से छह बार भारत ने जीत का स्वाद चखा है, तो पांच बार बाज़ी पाकिस्तान की टीम ने मारी है। एक मैच रद हो गया तो एत का फैसला नहीं हो सका था। वहीं अगर ओवरऑल रिकॉर्ड की भी बात की जाए तो पलड़ा पाकिस्तान का भारी है। दोनों टीमों के अभी तक 130 वनडे मैच खेले हैं। 130 में से 73 बार बार जीत पाकिस्तान की हुई है तो 53 बार भारतीय टीम भी जीती है। वहीं 4 मुकाबले परिणाम रहित रहे।

इन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका

पाकिस्तान के खिलाफ सुपर-4 में होने वाले इस मैच के लिए भारतीय टीम में बदलाव की संभावना कम ही लगती है। भारतीय टीम उन्हीं खिलाड़ियों के साथ मैदान पर उतर सकती है, जो बांग्लादेश के खिलाफ खेले थे।

भारत के संभावित 11 खिलाड़ी

रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन (उपकप्तान), अंबाती रायुडू, दिनेश कार्तिक, केदार जाधव, महेंद्र सिंह धौनी, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह।



इस वजह से बदलाव न होने की संभावना

भारतीय टीम हालांकि जिस तरह की फॉर्म में है उसे देखकर पाकिस्तान के लिए कुछ भी आसान नहीं रहने वाला है। रोहित शर्मा, शिखर धवन की सलामी जोड़ी के बाद अंबाती रायुडू और दिनेश कार्तिक ने भी पाकिस्तानी गेंदबाजों का जमकर सामना किया था। इन चारों के अलावा कोई और बल्लेबाज क्रिज पर उतरा नहीं था।

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा अंतिम-11 में बदलाव करें इसकी संभावना कम ही लग रही हैं। तीसरे नंबर पर अभी तक रायुडू को भेजा गया है और इस मैच में भी उन्हीं के आने के आसार हैं। समस्या चौथे नंबर की है जहां कार्तिक के अलावा धौनी ने अभी अपने हाथ आजमाए हैं। पाकिस्तान के खिलाफ रोहित इनमें से किसे उतारते हैं यह देखना होगा।

वहीं स्पिन में युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा एक दूसरे का साथ देते नजर आएंगे। इन तीनों के अलावा रोहित पार्ट टाइम जाधव को भी गेंद थमा सकते हैं। जाधव ने पाकिस्तान के खिलाफ पिछले मैच में तीन विकेट लिए थे। तेज गेंदबाजी की जिम्मेदारी जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार के कंधों पर होगी।

वहीं पाकिस्तान के लिए पिछले मैच में अफगानिस्तान के खिलाफ इमाम उल हक और बाबर आजम ने अर्धशतक जड़े थे और मलिक ने अंत तक खड़े होकर नाबाद 51 रनों की पारी खेल टीम को जीत दिलाई थी।



इन तीनों के अलावा हालांकि पाकिस्तान का कोई और बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सका था। फखर जमां का बल्ला पूरी तरह से विफल रहा था। हारिश सोहेल भी नाकाम रहे थे। पाकिस्तान की फील्डिंग पिछले मैच में बेहद खराब रही थी और इसी कारण अफगानिस्तान की टीम 250 पार करने में सफल रही थी।

वहीं गेंदबाजी भी पाकिस्तान की चिंता है। हसन अली, मोहम्मद आमिर, उस्मान खान उस तरह की गेंदबाजी नहीं कर पाए हैं जैसी उनसे उम्मीद की जाती है।

पाकिस्तान की टीम

सरफराज अहमद (कप्तान), आसिफ अली, बाबर आजम, फहीम अशरफ, फखर जमन, हारिश सोहेल, हसन अली, इमाम उल हक, जुनैद खान, मोहम्मद आमिर, मोहम्मद नवाज, शादाब खान, शाहीन अफरीदी, शान मसूद, शोएब मलिक, उस्मान खान।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *