IND vs NZ: कुलदीप के सामने बे ओवल में पस्‍त हुई न्‍यूजीलैंड, भारत को मिली फिर एकतरफा जीत

भारत ने बे ओवल वनडे में मेजबान न्‍यूजीलैंड को 325 रन का लक्ष्‍य दिया था, लेकिन पूरी टीम कुलदीप यादव (4/45) के आगे 234 रन पर ढेर हो गई. जबकि भारत ने 90 रन की जीत के साथ पांच मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है. यह भारत की मेजबान के खिलाफ उसी की सरजमीं पर सबसे बड़ी जीत है. इससे पहले 2009 में भारत ने हैमिल्‍टन में न्‍यूजीलैंड को 84 रन से हराया था.




न्यूजीलैंड ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए और टीम कभी लक्ष्य हासिल करने की स्थिति में नहीं दिखी. टीम के शीर्ष छह में शामिल सभी बल्लेबाज दोहरे अंक में पहुंचे लेकिन कोई बड़ी पारी नहीं खेल पाया. आठवें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे डग ब्रेसवेल ने सर्वाधिक 57 रन बनाए.

बहरहाल, 325 रन के लक्ष्‍य के सामने किवी टीम की पारी की शुरुआत मार्टिन गप्टिल और कोलिन मुनरो ने की, लेकिन इस जोड़ी को 23 रन के स्‍कोर पर भुवनेश्‍वर कुमार ने गप्टिल (15) को चहल के हाथों कैच कराकर तोड़ दिया. इसके बाद कप्‍तान केन विलियमसन (20), कोलिन मुनरो (31) और रोस टेलर (22) भी कोई खास दम नहीं दिखा सके. न्‍यूजीलैंड ने 17.1 ओवर में 100 रन पर टॉप चार विकेट गंवा दिए थे.



हालांकि किवी टीम को टॉम लाथम और हेनरी निकल्स से खास उम्‍मीद थी लेकिन ये भी सस्‍ते में पवेलियन लौट गए. लाथम ने 34 तो हेनरी निकल्स ने 28 रन की पारी खेली. दोनों के बीच पांचवें विकेट के लिए 36 रन की साझेदारी हुई, जिसे कुलदीप यादव ने तोड़ा. उन्‍होंने लाथम को एलबीडब्‍ल्‍यू किया. इसके बाद कॉलिन डि ग्रैंडहोम (3 रन) भी कोई खास धमाल नहीं कर पाए. उन्‍हें कुलदीप ने रायडू के हाथों कैच करवाया. जबकि मेजबान न्‍यूजीलैंड को 166 रन के स्‍कोर पर लगातार दो झटके लगे. कुलदीप ने पहले हेनरी निकल्स (28) को शमी के हाथों लपकवाकर पवेलियन भेजा तो अगली गेंद पर इश सोढ़ी बिना खाता खोले बोल्‍ड हो गए. हालांकि डग ब्रेसवेल ने उनकी छठी गेंद को शानदार तरीके से खेलकर हैट्रिक रोक दी.

आखिरी वक्‍त में डग ब्रेसवेल और लॉकी फर्ग्युसन के बीच नौवें विकेट के लिए हुई 58 रन की साझेदारी ने भारतीय गेंदबाजों को परेशान कर दिया. ब्रेसवेल (57) नौवें विकेट के रूप में 224 के स्‍कोर पर आउट हुए. उन्‍होंने 46 गेंदों पर पांच चौके और तीन छक्‍के लगाए. उन्‍हें भुवनेश्‍वर कुमार की गेंद पर शिखर धवन ने कैच किया. जबकि न्‍यूजीलैंड के आउट होने वाले आखिरी बल्‍लेबाज़ लॉकी फर्ग्युसन रहे, जिन्‍हें यजुवेंद्र चहल ने विजय शकर के हाथों कैच करवाया.

भारत के लिए कुलदीप यादव ने 4/45 का प्रदर्शन किया. चहल और भुवनेश्‍वर ने दो-दो तो मोहम्‍मद शमी और केदार जाधव ने एक-एक विकेट अपने नाम किया.




इससे पहले टीम इंडिया ने सलामी बल्लेबाजों रोहित शर्मा और शिखर धवन के अर्धशतक और दोनों के बीच पहले विकेट की शतकीय साझेदारी से भारत ने दूसरे वनडे मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ चार विकेट पर 324 रन बनाए.

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया जिसके बाद रोहित और धवन ने टीम को शानदार शुरुआत दिलाई. रोहित ट्रेंट बोल्ट के पहले ओवर में थोड़े असहज दिखे लेकिन इसके बाद उन्होंने आकर्षक शॉट खेले. बोल्ट की पहली ही गेंद रोहित के बल्ले का किनारा लेकर विकेटकीपर के करीब से चार रन के लिए चली गई. अंतिम गेंद ने भी बल्ले का किनारा लिया लेकिन दूसरी स्लिप में मार्टिन गप्टिल तक नहीं पहुंची.

दोनों ने नौवें ओवर में टीम का स्कोर 50 रन के पार पहुंचाया. रोहित ने ईश सोढ़ी पर पारी का पहला छक्का जड़ा. धवन ने भी कोलिन डि ग्रैंडहोम पर दो चौके मारे. धवन 30 रन के स्कोर पर भाग्यशाली रहे जब ग्रैंडहोम की गेंद पर गप्टिल ने प्वाइंट पर उनका कैच टपका दिया.

रोहित ने लोकी फर्ग्युसन पर छक्के के साथ 62 गेंद में अर्धशतक पूरा किया और टीम का स्कोर 18वें ओवर में 100 रन के पार पहुंचाया. इन दोनों बल्लेबाजों के बीच यह 14वीं शतकीय साझेदारी है.

धवन ने ग्रैंडहोम पर दो रन के साथ 53 गेंद में अर्धशतक पूरा किया और अगली दो गेंदों पर दो चौके मारे. धवन इसके बाद बोल्ट की गेंद पर विकेटकीपर टॉम लैथम को कैच दे बैठे. उन्होंने 67 गेंद का सामना करते हुए नौ चौके मारे.

कप्तान कोहली ने फर्ग्युसन पर दो चौकों के साथ शुरुआत की, लेकिन रोहित इस तेज गेंदबाज पर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में डीप स्क्वायर लेग पर ग्रैंडहोम को कैच दे बैठे. रोहित ने इस दौरान 96 गेंदों का सामना करते हुए नौ चौके और तीन छक्‍के की मदद से 87 रन की अहम पारी खेली.




इसके बाद रायडू ने फर्ग्युसन पर लगातार दो चौके मारे जबकि कोहली ने तेज गेंदबाज डग ब्रेसवेल पर लगातार दो चौकों के साथ 35वें ओवर में भारत का स्कोर 200 रन के पार पहुंचाया. इस मैच में भी कोहली अर्धशतक से चूक गए और 45 गेंद में 43 रन बनाने के बाद बोल्ट की गेंद पर सोढ़ी को कैच दे बैठे जिससे रायडू के साथ उनकी 64 रन की साझेदारी का अंत हुआ. कोहली लगातार तीसरे मैच में 40 रन के स्कोर को पार करने के बावजूद अर्धशतक जड़ने में नाकाम रहे.

रायडू ने महेंद्र सिंह धोनी के साथ मिलकर स्कोर 250 रन के पार पहुंचाया लेकिन 49 गेंद में तीन चौकों और एक छक्के की मदद से 47 रन बनाने के बाद वह फर्ग्युसन की गेंद को हवा में लहराकर उन्हीं को वापस कैच दे बैठे.

धोनी 29 रन के स्कोर पर भाग्यशाली रहे जब उन्होंने फर्ग्युसन की गेंद को हवा में खेला लेकिन थर्ड मैन पर ग्रैंडहोम ने कैच टपकाया और गेंद चार रन के लिए चली गई. धोनी ने बोल्ट पर छक्के के साथ 49वें ओवर में भारत का स्कोर 300 रन के पार पहुंचाया.

फर्ग्युसन के पारी के अंतिम ओवर की पहली तीन गेंद पर जाधव ने दो चौके और एक छक्का मारा जबकि धोनी ने भी चौका जड़ा जिससे ओवर में 21 रन बने.

महेंद्र सिंह धोनी (33 गेंद में नाबाद 48, पांच चौके और एक छक्का) और केदार जाधव (10 गेंद में नाबाद 22, तीन चौके और एक छक्का) ने पांचवें विकेट के लिए 4.2 ओवर में 53 रन की अटूट साझेदारी करके भारत का स्कोर 300 रन के पार पहुंचाया. इन दोनों की पारियों की बदौलत भारत ने अंतिम पांच ओवर में 57 रन बटोरे.

न्यूजीलैंड के लिए तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट (61 रन पर दो विकेट) और लोकी फर्ग्युसन (81 रन पर दो विकेट) सबसे सफल गेंदबाज रहे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *