रुदौली (अयोध्या) स्वतंत्रा संग्राम सेनानी स्वर्गीय ओवैस करनी की पुत्री वरिष्ठ कांग्रेसी नेता कारिब करनी की बहन ओवैस करनी पब्लिक स्कूल की प्रबंधक का मंगलवार शाम लखनऊ स्थित विवेकानद हॉस्पिटल में इलाज के दौरान निधन की खबर से पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई।
जानकारी के अनुसार श्री कारिब करनी की बहन पिछले कई दिनों से बीमारी की वजह से लखनऊ स्थित स्वामी विवेकानंद अस्पलात में भर्ती थी।पिछले 2 दिन से वोह वेंटिलेटर पर थी।मंगलवार की शाम डॉक्टरों ने उनको मृत्य घोषित कर दिया।उनके मौत की खबर सुनते ही पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई। कांग्रेसी नेता की बहन के निधन की खबर सुनते ही उनके आवास पर शोक संवेदना देने वालों का की भीड़ जुटने लगी।
सपा के पूर्व विधायक/मंत्री सै0 अब्बास अली ज़ैदी रुश्दी मियां,चेयर मैन जब्बार अली, शाह मोहम्मद अली आरिफ उर्फ सुब्बू मिया सज्जादा नशीन, शाह फ़ारूक़ डा. निहाल रज़ा, अहमद, शाह आमिर तबरेज़, शाह ग़ज़ाली, सभासद मोहम्मद मोहसिन सभासद डॉक्टर अमीर अब्बास डॉक्टर नज़ीर अब्बास अधिवक्ता अफसर राजा रिज़वी , क़ाज़ी इबाद शकेब, सभासद शिवप्रकाश कसौधन तारिक़ शरबती, पप्पू लोधी आदि लोगो ने शोक संवेदना व्यक्त की है।