भेलसर(अयोध्या)-अब्दुल जब्बार एड्वोकेट व् डॉ0 मो0 शब्बीर के साथ अनिल कुमार मिश्रा की रिपोर्ट, लखनऊ अयोध्या राष्ट्रीय राजमार्ग पर भेलसर गाव के निकट रविवार की रात पौने आठ बजे रोड क्रास कर घर जा रही महिला और नाबालिग बेटे को बाइक सवार युवको ने टक्कर मार दी।जिसमे चार लोग घायल हो गए।गंभीर रूप से घायल महिला को जिला अस्पताल रिफर किया गया है।
जानकारी के अनुसार कोतवाली रुदौली के भेलसर गाव की राजकुमारी उम्र 45 वर्ष अपने पुत्र अमित उम्र 10 वर्ष के साथ राष्ट्रीय राजमार्ग क्रास कर रही थी कि तभी भेलसर चौराहे से अल्हवान गाव जा रहे बाइक सवार जिशान उम्र 19 वर्ष,राकेश 20 वर्ष निवासी अल्हवान ने टक्कर मार दी।जिसमे राजकुमारी,अमित,जीशान व् राकेश घायल हो गए।सभी घायलो को चौकी प्रभारी भेलसर निर्मल सिंह ने पुलिस के वाहन से सीएचसी रुदौली में भर्ती कराया।चौकी प्रभारी निर्मल सिंह ने बताया बताया की राज कुमारी की हालात चिंताजनक देखकर चिकित्सको ने जिला अस्पताल रिफर कर दिया है।