शीघ्र ही अयोध्या से रफ्तार भरेगी इलेक्ट्रिक रेल इंजन

अयोध्या। अब शीघ्र ही इलेक्ट्रिक रेल इंजन रफ्तार भरता नजर आएगा। मनकापुर से शुरू हुआ रेलवे ट्रैक विद्युतीकरण का कार्य अयोध्या जंक्शन के बाहरी सिग्नल तक पूरा हो चुका है।
पहले चरण में मनकापुर से अयोध्या तक संपन्न हुए विद्युतीकरण के बाद अगले चरण में अयोध्या से अकबरपुर तक काम होगा।

बुधवार को मुख्य रेल संरक्षा आयुक्त अभय कुमार राय ने मनकापुर से अयोध्या तक किए गए रेल विद्युतीकरण के कार्य का निरीक्षण किया साथ ही पूजन-अर्चन भी किया। उन्होंने उम्मीद जताई कि अगले वर्ष जून-जुलाई तक अयोध्या से इलेक्ट्रिक रेल इंजन का संचालन शुरू हो सकेगा।




बताते चलें कि वर्ष 2016 में तत्कालीन रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने मनकापुर से अयोध्या व बाराबंकी तक विद्युतीकरण कार्य को स्वीकृति प्रदान की थी। इससे पूर्व मुख्य रेल संरक्षा आयुक्त अभय कुमार राय ने फैजाबाद स्टेशन, अयोध्या स्टेशन का भी निरीक्षण किया।

अयोध्या स्टेशन पर स्टेशन अधीक्षक महेंद्र नाथ मिश्र से व्यवस्थाओं की जानकारी ली। उन्होंने बताया कि मनकापुर से अयोध्या तक करीब 37 किमी. विद्युतीकरण का काम पूरा हो चुका है।
निरीक्षण के बाद लाइन चालू करने का निर्णय लिया जाएगा। उत्तर रेलवे की डीआरएम विजय लक्ष्मी कौशिक ने बताया कि अब तक डीजल इंजन से गाड़ियां चलती थीं।
ऐसे में जो इलेक्ट्रिक गाड़ियां आती थीं, उनका इंजन गोरखपुर में बदलना पड़ता था। अब ऐसी गाड़ियां कटरा तक आ सकेंगी। अयोध्या से अकबरपुर व बाराबंकी तक विद्युतीकरण का काम पूरा होने के बाद अयोध्या से भी इलेक्ट्रिक गाड़ियाें के संचालन का सपना साकार होगा।




साथ ही डीजल इंजन से होने वाला पर्यावरण प्रदूषण भी नियंत्रित होगा। गाड़ियों की टाइमिंग भी सुधरेगी। मुख्य परियोजना निदेशक रेलवे विद्युतीकरण अनुभाग, लखनऊ सुधांशु कृष्ण दुबे, मुख्य अभियंता बेचू राय सहित रेल विभाग के अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *