Election Result 2018: कल तक बयानों से सुर्खियों में रहते थे अब लगातार पांचवी जीत से छाए औवेसी

अपने बयानों की वजह से सुर्खियों में रहने वाले मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एमआईएम) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के भाई अकबरुद्दीन ओवैसी ने पांचवी बार लगातार विधानसभा चुनाव जीत लिया है. ओवैसी ने चंद्रायनगुट्टा सीट से जीत दर्ज की है. गौरतलब रहे कि तेलंगाना की 119 विधानसभा सीटों में से आठ सीटों पर एमआईएम ने उम्मीदवार उतारे हैं.

वैसे देखा जाए तो तेलंगाना में टीआरएस और कांग्रेस गठबंधन के बीच मुकाबला है. रुझानों के मुताबिक के. चंद्रशेखर राव की पार्टी टीआरएस 88 सीटों पर आगे चल रही है. कांग्रेस गठबंधन 21 सीट पर आगे चल रही थी. वहीं मुकाबले से दूर बीजेपी तीन सीटों पर आगे चल रही थी.




अकबरुद्दीन ओवैसी विवादित बयान देने के चलते कई बार चर्चाओं में रहे हैं. लेकिन मौजूदा चर्चा उनकी लगातार पांचवी जीत को लेकर हो रही हैं. वो भी ऐसे समय में जब चुनावों के दौरान उन्होंने मर्यादाओं को भूलते हुए पीएम नरेन्द्र मोदी के लिए गलत शब्दों का इस्तेमाल किया था.

वैसे हाल ही में भड़काऊ भाषण देने, दो सम्प्रदायों के ‍बीच वैमनस्यता फैलाने और सरकार के खिलाफ युद्ध छेड़ने के आरोप में तीन प्राथमियां दर्ज की गई हैं. ओवैसी आंध्रप्रदेश विधान सभा में ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तिहाद अल मुस्लिमीन (एम.आई.एम.) के विधायक हैं और पार्टी के सदन में नेता हैं. वे पार्टी के सबसे बड़े दिवंगत नेता सुल्तान सलाहुद्‍दीन ओवैसी के छोटे बेटे हैं. उनके बड़े भाई, असदुद्दीन ओवैसी, हैदराबाद से पार्टी के सांसद हैं



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *