Budget 2019: अखिलेश यादव बोले- खाद की बोरी से चोरीकर किसानों को 6 हजार दे रही सरकार

नरेंद्र मोदी सरकार ने अंतरिम बजट को किसान और गरीबों का हितैषी बताया है. लेकिन कांग्रेस सहित विपक्षी दलों ने आरोप लगाया कि सरकार को अपनी वापसी का भरोसा नहीं होने के कारण घबराहट में उसने संविधान का उल्लंघन करते हुए एक तरह से पूर्ण बजट पेश किया है. वही टीआरएस ने कहा है कि सरकार द्वारा किसानों को घोषित न्यूनतम आय तेलंगाना के रैयत बंधु योजना की नकल है.




कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने कहा कि सरकार ने चुनावी भाषण के साथ बजट पेश किया है और यह स्थापित परंपराओं का अपमान है. चिदंबरम ने कहा, “मोदी सरकार द्वारा पेश अंतरिम बजट हाल के समय का सबसे लंबा अंतरिम बजट है. चिदंबरम ने कहा कि इतना लंबा भाषण देकर उन्होंने हमारे धैर्य की परीक्षा ली है. यह अंतरिम बजट नहीं था, यह पूर्ण बजट था जिसे चुनावी भाषण के साथ पेश किया गया. ऐसा करके सरकार ने स्थापित परंपराओं को भंग किया है.”

उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने कहा है कि इस बजट में दस साल आगे की झूठी बात है. अखिलेश यादव ने ट्वीट किया, “एक साल के बजट में दस साल आगे की झूठी बात है. बहुसंख्यक भूमिहीन किसानों और श्रमिकों के लिए इसमें कुछ भी राहत नहीं है.” अखिलेश ने ट्वीट में लिखा, “कि भाजपा सरकार ने पिछले 5 सालों में 5-5 किलो करके खाद की बोरियों से जो निकाला है, अब उसी को वो 6 हजार रुपया बनाकर साल भर में वापस करना चाहती है. भाजपा ने ‘दाम बढ़ाकर व वज़न घटाकर’ दोहरी मार मारी है. अगले चुनाव में किसान ‘बोरी की चोरी करने वाली भाजपा’का बोरिया-बिस्तर ही बांध देंगे.



बीएसपी अध्यक्ष मायावती ने कहा कि सरकार ने समस्याओं का समाधान बताने के बजाय जुमला बजट पेश किया है. मायावती ने कहा, “सरकार का अन्तिम और चुनाव पूर्व अन्तरिम बजट जमीनी हकीकत और समस्याओं के समाधान से दूर एवं जुमलेबाजी वाला बजट है.” मायावती ने आरोप लगाया कि पिछले 5 सालों में देश में आर्थिक असामनता बढ़ी है. उन्होंने कहा कि धन और विकास चंद धनकुबेरों के हाथ में सिमट गया है. मायावती ने कहा कि यह सरकार आर्थिक मोर्चे पर तो फेल रही ही है इसके गरीब और किसान विरोधी होने के भी प्रमाण मिलते हैं.
कांग्रेस नेता शशि थरूर ने बजट में मिडिल क्लास को टैक्स में दिए गए छूट की तारीफ की. हालांकि उन्होंने कहा कि हवा में तो बहुत कुछ ख्वाब दिखाये जा रहे हैं लेकिन असल में बहुत कम काम हो रहा है. इस अंतरिम बजट को तेलंगाना राष्ट्र समिति ने तेलंगाना में चलाई जा रही रैयत बंधु योजना का नकल बताया है.




टीआरएस के कार्यकारी अध्यक्ष और मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव के बेटे टी रामाराव राव ने कहा, “जैसा कि वे कहते हैं, नकल मिथ्या प्रशंसा का सबसे अच्छा रूप है, इन्होंने किसानों को दी जाने वाली मदद में थोड़ा बदलाव किया है और अच्छा कार्यक्रम बना दिया है जिससे 12 करोड़ किसान लाभान्वित होंगे, काश उन्होंने इसे हूबहू अपनाया होता, लेकिन उन्होंने कुछ बंदिशें लगा दी हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *