पीडीपी के पास 28 विधायक हैं जबकि नेशनल कांफ्रेंस के पास 15 और कांग्रेस के 12 विधायक हैं. तीनों पार्टियों के पास कुल मिलाकर 44 विधायक हैं जो कि बहुमत से काफी ज्यादा है.
जम्मू कश्मीर में पीडीपी, कांग्रेस और नेशनल कांफ्रेंस में सरकार बनाने के लिए बातचीत चल रही है. सूत्रों ने बताया कि पीडीपी के विधायकों को तोड़ने की बीजेपी की कोशिशों को देखते हुए यह कदम उठाया जा सकता है. बीजेपी तोड़े गए विधायकों की मदद से अपने सहयोगी सज्जाद लोन की पार्टी पीपल्स कांफ्रेंस के नेतृत्व में सरकार बनाने की कोशिशें कर रही हैं.
गठबंधन की बातचीत के तहत पीडीपी और कांग्रेस मिलकर सरकार बना सकते हैं. वहीं नेशनल कांफ्रेंस इसे बाहर से समर्थन दे सकती है. पीडीपी और कांग्रेस 2002 से 2007 के बीच भी मिलकर राज्य में सरकार बना चुके हैं.
पीडीपी के पास 28 विधायक हैं जबकि नेशनल कांफ्रेंस के पास 15 और कांग्रेस के 12 विधायक हैं. तीनों पार्टियों के पास कुल मिलाकर 44 विधायक हैं जो कि बहुमत से काफी ज्यादा है. नेशनल कांफ्रेंस के सूत्रों ने बताया कि वह गठबंधन सरकार में साझेदार नहीं बनेंगे लेकिन उन्हें बाहर से समर्थन देने में कोई परेशानी नहीं है.