भेलसर(अयोध्या)-अब्दुल जब्बार एड्वोकेट व् डॉ0 मो0 शब्बीर के साथ मुजतबा खान की रिपोर्ट, ब्लाक मवई के 55 ग्राम पंचायतों में कराए गए विकास कार्यो का भुगतान पिछले आठ माह से न होने का आरोप लगाते हुए ग्राम प्रधानों ने शनिवार को ब्लाक मुख्यालय मवई पर करीब 2 घण्टे तक जमकर हंगामा किया।इस दौरान सुरक्षा के मद्देनजर बीडीओ मवई ने पुलिस बल भी बुला लिया।आखिर जब 2 घंटे की गहमागहमी के बाद भी बात नही बनी तो प्रधानों ने विकास कार्यो व ब्लाक आगमन का बहिष्कार करने का ऐलान करते हुए मुख्यालय से बाइकाट किया।वही प्रधान संघ अध्यक्ष नसीम खा ने सर्वसम्मति से यह भी निर्णय लिया कि यदि कोई प्रधान इस दौरान ब्लाक मुख्यालय पर आया तो उस पर 10 हजार का जुर्माना वसूला जाएगा।दूसरी तरफ बीडीओ डॉ घनश्याम का कहना है कि पुराने कार्यो का सत्यापन के बाद ही भुगतान कराया जाएगा।उन्होंने प्रधानों द्वारा अभद्रता का भी आरोप लगाया है।
शनिवार की सुबह 10 बजे ब्लाक मुख्यालय मवई पर गेट खुलते ही पुलिस का आवागमन तेज हो गया जिसके बाद किसी अनहोनी की आशंका व्यक्त की जाने लगी।इसी बीच करीब दो दर्जन ग्राम प्रधानों का जत्था ब्लाक मुख्यालय में प्रवेश किया और बीडीओ कार्यालय में प्रवेश किया जिसके बाद ग्राम प्रधानों ने 8 माह से भुगतान न किए जाने का कारण जानना चाहा तो बीडीओ ने पहले बजट न होने की बात बताई उसके बाद उन्होंने बताया कि सीडीओ ने रोक लगा रखा है और बिना कार्य सत्यापन के भुगतान सम्भव नही हो सकेगा।
इसी बात पर प्रधानो और बीडीओ में खूब तीखी नोकझोक शुरू हो गई।ग्राम प्रधान राजेश कुमार,नसीम खा, सतीश यादव,दुर्गा प्रसाद,संजय कुमार,संजय दास ने आरोप लगाया कि बीडीओ कार्यो के भुगतान राशि मे से तीन प्रतिशत सुविधा शुल्क की मांग कर रहे हैं जिसको न देने की वजह से भुगतान में अड़ंगेबाजी कर रहे हैं।वही करीब 2 घंटे तक चली बहस के बाद भी बिना सत्यापन भुगतान न करने की बात पर बीडीओ डॉ0 घनश्याम त्रिपाठी अड़े रहे जिसके बाद प्रधानों ने विकास कार्यो के बहिष्कार करने के निर्णय लेते हुए ब्लाक मुख्यालय पर बहिस्कार के दौरान किसी प्रधान के देखे जाने पर 10 हजार जुर्माना वसूलने के फरमान सुनाया।वही इस दौरान सुरक्षा के मद्देनजर प्रभारी निरीक्षक मवई चंद्रभान यादव,उपनिरीक्षक विनय सिंह संजय कुमार, अनूप सिंह,अवधेश कुमार अशोक यादव व भारी मात्रा में फोर्स के साथ मौजूद रहे और बीच बचाव करते रहे।
इस संबंध में जब बीडीओ मवई डॉ घनश्याम त्रिपाठी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि 2018-19 और 2019-20 में कराए गए पक्के कार्यो का भुगतान लंबित है।बताया कि चूंकि मैं अभी नया आया हूं इसलिए कार्यो का सत्यापन बिना कराए भुगतान कराया जाना संभव नही है।उन्होने सुविधा शुल्क मांगे जाने की बात से इनकार किया है।हंगामे के दौरान ग्राम प्रधान संघ अध्यक्ष नसीम खाँ उपाध्यक्ष सतीश यादव, ग्राम प्रधान राजेश यादव,शेर बहादुर सिंह, शकील अहमद,इरफान अहमद,ग्राम प्रधान चंद्रामऊ मंगा सलाउद्दीन, अहमद कामख्या प्रसाद,कमलेश कुमार, संजय दास,संजय कुमार, बरसाती लाल साहू,सुशील कुमार, रमेश कुमार,दुर्गा प्रसाद मौजूद रहे।