भेलसर(अयोध्या)-अब्दुल जब्बार एड्वोकेट व् डॉ0 मो0 शब्बीर की रिपोर्ट, रूदौली के हिन्दू इंटर कॉलेज में गोस्वामी तुलसीदास जी की 522 वीं जयंती समारोह पूर्वक मनाई गई।समारोह के प्रारंभ में विद्यालय के प्रधानचार्य राम प्रिय शरण सिंह,प्रवक्ता अनिल खरे व अन्य अध्यापकों द्वारा माँ सरस्वती व तुलसीदास जी के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलन करके किया।
कार्यक्रम के संयोजक जीव विज्ञान प्रवक्ता कामेश मणि ने तुलसी जी के जीवन परिचय व रचनाओं के विषय में अपने विचार रखते हुए कहा कि उनकी रचनाओं में सम्पूर्ण मानव जीवन दर्शन कूट कूट कर समाया हुआ है।अध्यापक आशीष शर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा कि जब तक विश्व मे आडंबर रहेगा,तुलसी प्रासंगिक रहेंगे।तुलसी दास ने रामचरित्र मानस के माध्यम से पारिवारिक व सामाजिक मूल्यों,संस्कारो व दायित्वों को परिभाषित किया।अध्यापक अशोक राय ने रूदौली के सुविख्यात कवि स्व0 गंगाराम पांडेय के खण्ड काव्य तुलसीदल के पद का गान किया।प्रधानाचार्य राम प्रिया शरण सिंह ने कहा कि तुलसी के बताए हए रास्तो और मूल्यों को अपनाकर ही उनके प्रति अपना भाव प्रकट कर सकते हैं।कार्यक्रम को प्रवक्ता अनिल खरे व अन्य अध्यापकों ने भी संबोधित किया।इस अवसर पर प्रवक्ता राजेन्द्र तिवारी,शिव कुमार यादव,प्रमोदजी,राम मिलन यादव,अंजनी यादव,प्रवेश कुमार सहित समस्त विद्यालय परिवार व छात्र छात्राएं सम्मिलित रहे।