वर्ल्ड कप 2019: जीत के वो 5 हीरो जिसने पाकिस्तान का सफाया कर दिया

1. रोहित शर्मा: टीम इंडिया के ओपनर रोहित शर्मा जीत के सबसे बड़े हीरो रहे. उन्होंने केएल राहुल के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 136 रनों की साझेदारी की. टॉस जीत पाकिस्तान ने बड़ी उम्मीद के साथ टीम इंडिया को पहले बैटिंग के लिए बुलाया. आसमान में काले घने बादल के बीच पाकिस्तानी तेज गेंदबाज ओपनर्स को परेशान करना चाहते थे. लेकिन रोहित शर्मा ने धमाकेदार बैटिंग से पाकिस्तान की उम्मीदों पर पानी फेर दिया. उन्होंने सिर्फ 85 गेंदों पर शतक पूरा कर लिया. एक समय तो ऐसा लग रहा था कि वो वनडे में एक और डबल सेंचुरी लगा देंगे. लेकिन रोहित 140 रन बनाने के बाद आउट हो गए. ये वर्ल्ड कप में रोहित का दूसरा शतक था. वो मैच ऑफ द मैच रहे. (फोटो -AP)

2. विराट कोहली: मुकाबला अगर पाकिस्तान से हो और विराट कोहली का बल्ला न चला भला ऐसे कैसे हो सकता है. विराट ने 65 गेंदों पर 77 रनों की शानदार पारी खेली. इसके अलावा कप्तानी के मोर्चे पर भी वो बेहद असरदार दिखे. चाहे वो विजय शंकर से गेंदबाजी करना हो या फिर स्पिनर्स को मोर्चे पर लाना हो. विराट ने अपनी रणनीति से पाकिस्तान को हमेशा दबाव में रखा. (फोटो -AP)

3. कुलदीप यादव: चाइनामैन गेंदबाज़ कुलदीप यादव पर विराट ने हमेशा विश्वास दिखाया है. जब भी विराट उन्हें मोर्चे पर लाते हैं वो कमाल कर जाते हैं. ऐसा ही नजारा मैनचेस्टर के मैदान पर दिखा. फखर जमान और बाबर आज़म जोरदार बैटिंग कर रहे थे. दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 104 रनों की साझेदारी कर ली थी. आखिरकार 24वें ओवर में कुलदीप यादव इस जोड़ी को तोड़ने में कामयाब हुए. उन्होंने 48 के स्कोर पर बाबर आज़म को बोल्ड कर दिया. अगले ही ओवर में कुलदीप ने फखर को चलता कर दिया. उन्होंने 62 रन बनाए थे. इसके बाद तो पाकिस्तान की टीम ने हथियार डाल दिए. (फोटो -AP)

4. विजय शंकर: मांसपेशियों में खिंचाव के चलते भुवनेश्वर कुमार को पांचवें ओवर में ही मैदान छोड़ना पड़ा. ऐसे में विराट ने विजय को ओवर पूरा करने के लिए मोर्चे पर बुलाया. उन्होंने पहली गेंद पर ही इमाम उल हक को आउट कर दिया. वर्ल्‍ड कप में पहली ही गेंद पर विकेट लेने वाले वो तीसरे गेंदबाज हैं. शंकर ने इसके बाद सरफराज अहमद को भी आउट किया. (फोटो -AP)

5. हार्दिक पंड्या: कप्तान विराट कोहली ने एक बार फिर से पंड्या को चौथे नंबर पर बैटिंग के लिए भेजा. उन्होंने 19 गेंदों पर 26 रनों की पारी खेली. गेंदबाज़ी के मोर्चे पर तो वो हीरो रहे. उन्होंने दो लगातार गेंदों पर दो विकेट लेकर पाकिस्तान के खेमे खलबवी मचा दी. सबसे पहले उन्होंने मोहम्मद हफीज़ को आउट किया. इसके बाद शोएब मलिक उनके शिकार बने. (फोटो -AP)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *