लहसुन को इन 3 तरीकों से आपने कभी नहीं किया होगा इस्तेमाल

लहसुन को अभी तक आपने सिर्फ खाने में स्वाद बढ़ाने या फिर बदलते मौसम के असर को बेअसर करने के लिए इस्तेमाल किया होगा. लेकिन अब आप इसका इस्तेमाल नैचुलर पेस्टीसाइड बनाने के तौर पर भी कर सकते हैं. जी हां, लहसुन से कई ऐसे काम भी किए जा सकते हैं जिनके बारे में आपने अभी तक सोचा भी नहीं होगा. यहां आपको लहसुन से किए जाने वाले 3 ऐसे कामों के बारे में बता रहे हैं जो आपको केमिकल के बचा सकते हैं.

फर्श क्लीनर
एक छोटी बॉटल में 4 से 5 लहसुन की कलियां बारिक काट कर डालें. अब इस बॉटल में विनेगर और 4 से 5 बूंद नींबू का रस मिलाकर अच्छे से हिलाएं. बस तैयार है आपका DIY फर्श क्लीनर. इस क्लीनर से फर्श पर फैले कीटाणु चुटकियों में गायब हो जाते हैं.

पेस्टीसाइड (कीटनाशक)
आपके बगीचे में रहने वाले कीड़े-मकोड़ों को लहसुन की खुशबू से नफरत होती है. इसीलिए इससे बना कीटनाशक आपके घर को कीड़ों से दूर रख सकता है. इसे बनाने के लिए एक कप पानी में आधा कप लिक्विड साबुन, लहसुन का तेल या पहले पेस्ट और मिनरल ऑयल मिलाकर शेक करें. इस कीटनाशक को शाम या रात को अपने बगीचे में छिड़कें.



मच्छर भगाए
लहसुन मच्छरों को भी दूर भगाने में एक्सपर्ट है. जब भी आपको मच्छरों काटें तो उस वक्त आप अपनी स्किन पर लहसुन रगड़ लें या फिर घर की जिस जगह मच्छर हो वहां लहसुन रख दें. इससे मच्छर आपके आस-पास भी नहीं भटकेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *