ये चार फैक्टर तय करेंगे कौन होगा हाईवोल्टेज मुकाबले का विजेता

नई दिल्ली । एक वर्ष और 31 दिन बाद तैयार हो जाइए दुनिया के सबसे बहुप्रतीक्षित मुकाबले के लिए। एशिया कप में ग्रुप-ए के मुकाबले में बुधवार को चिर प्रतिद्वंद्वी भारत और पाकिस्तान आमने-सामने होंगे तो लक्ष्य सिर्फ एक ही होगा जीत, क्योंकि इन दो देशों के बीच जीत के साथ ही साख भी मायने रखती है। नियमित कप्तान विराट कोहली के बिना टीम इंडिया पर पिछले वर्ष 18 जून 2017 को चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में मिली शिकस्त का हिसाब चुकता करने का दारोमदार होगा। लेकिन इस मैच में ये चार फैक्टर तय करेंगे कि इस हाईवोल्टेज़ मुकाबले का विजेता कौन होगा?

भारतीय ओपनर्स का पाक गेंदबाजों के खिलाफ प्रदर्शन

कोहली के न रहते हुए रोहित के ऊपर जिम्मेदारी बढ़ जाती है। उन्हें न सिर्फ अपने बल्ले से रन निकालने होंगे बल्कि एक कप्तान के तौर पर भी अपनी रणनीतियों में पैना पन रखना होगा। हालांकि रोहित हांगकांग के खिलाफ पहले मुकाबले में मात्र 22 रन बनाकर आउट हो गए थे। रोहित के अलावा बल्लेबाजी में शिखर धवन के ऊपर बड़ी जिम्मेदारी होगी। उन्होंने हांगकांग के खिलाफ शानदार पारी खेलकर इंग्लैंड दौरे की बुरी यादों को जरूर दूर किया। कोहली के बाद बीते कुछ वर्षों में इन दोनों ने भारतीय बल्लेबाजी को मजबूती से संभाला है और अब इन दोनों को एक और कड़ी परीक्षा का सामना करना होगा। पाकिस्तान के धारदार गेंदबाज़ी अटैक के आगे इन दोनों के सामने संभलकर खेलते हुए रन बनाने की चुनौती होगी। रोहित शर्मा को हमेशा ही लेफ्ट आर्म पेसर्स परेशान करते रहे हैं, तो ऐसे में उन्हें आमिर से खास चौकन्ना रहने की जरुरत होगी। पिछले साल चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में भी रोहित को आमिर ने ही आउट किया था। इसके साथ ही साथ आमिर ने ही शिखर धवन और विराट कोहली के भी विकेट चटकाए थे।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *