भ्रष्ट थानाध्यक्षों पर सीएम योगी सख्त, तत्काल हटाने के दिए निर्देश, कार्यप्रणाली पर जताया असंतोष

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भ्रष्ट थानाध्यक्षों को चिह्नित कर उन्हें तत्काल हटाने के निर्देश दिए हैं। एक ही थाने में लंबे समय से तैनात पुलिस कर्मियों को उन्होंने तुरंत स्थानांतरित करने के भी निर्देश दिए हैं। सीएम ने शौचालय निर्माण में ओवर रिपोर्टिंग करने वाले डीएम को कारण बताओ नोटिस देने और दोषियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराकर बर्खास्त करने को कहा है।
सीएम सोमवार को लोक भवन में आईजीआरएस, सीएम हेल्पलाइन व पीजी पोर्टल पर ग्राम्य विकास, राजस्व एवं आपदा, खाद्य एवं रसद, नगर विकास, गृह एवं गोपन तथा पंचायतीराज विभाग से जुड़ी शिकायतों के निस्तारण की समीक्षा कर रहे थे।

सीएम ने डीजीपी ओपी सिंह को निचले स्तर तक पुलिस की कार्यप्रणाली की समीक्षा करने, अभियोजन की कार्रवाई तेज करने और जघन्य अपराधों में जवाबदेही तय करने के निर्देश दिए। आईजीआरएस पोर्टल पर गृह एवं गोपन विभाग की समीक्षा करते हुए सीएम ने आईजी और कप्तानों को हिदायत दी कि अपराधी जेलों से अपनी गतिविधियां संचालित न करने पाएं, यह सुनिश्चित करें। उन्होंने पेशेवर अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए।
उन्होंने प्रयागराज, मुरादाबाद, अलीगढ़, लखनऊ तथा चित्रकूट मंडल में समस्या समाधान पर असंतोष जताया। महोबा, प्रतापगढ़, खीरी, श्रावस्ती और कानपुर देहात की स्थिति पर भी नाराजगी जाहिर की। सीएम ने संबंधित जिलों के पुलिस कप्तानों को तत्काल स्थिति सुधारने के निर्देश दिए।

ग्राम्य विकास विभाग से जुड़ी शिकायतों में मेरठ, वाराणसी, आजमगढ़, गोरखपुर और मुरादाबाद मंडल और बस्ती, संभल, मैनपुरी, कौशांबी व ललितपुर जिलों का कार्य असंतोषजनक पाया गया। मुख्यमंत्री ने संबंधित सीडीओ को चेतावनी देते हुए कहा कि समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।

राजस्व एवं आपदा विभाग से जुड़ी शिकायतों के समाधान में सहारनपुर, प्रयागराज, कानपुर, गोरखपुर तथा अयोध्या मंडल का कार्य असंतोषजनक पाया गया। मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव को जिलों में राजस्व विभाग के सभी अधिकारियों की उपस्थिति का निरीक्षण कराने तथा उनकी कार्यप्रणाली की जांच के निर्देश दिए। सीएम ने मंडलायक्तों को निर्देश दिए कि वे जिलों की समस्या का त्वरित समाधान करें और जिलों का निरीक्षण भी करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *