भीमा कोरेगांव मामला में आरोपी रहे दलित प्रोफेसर आनंद तेलतुंबड़े को पुलिस ने मुम्बई से गिरफ्तार कर लिया है. आनंद तेलतुंबड़े पर आरोप लगाया गया है कि वे नक्सलियों के संपर्क में हैं. आनंद तेलतुंबड़े गोवा के गोवा इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट में पढ़ाते हैं.
इस मामले में पुणे की एक विशेष कोर्ट ने शुक्रवार को उनकी अग्रिम जमानत अर्जी को खारिज कर दिया था. अतिरिक्त सत्र के जज किशोर वडने ने कहा कि उनके खिलाफ पुलिस के पास पर्याप्त सबूत है.
सुप्रीम कोर्ट द्वारा भीमा कोरेगांव मामला में आनंद तेलतुंबड़े के खिलाफ प्राथमिकी को रद्द करने की उनकी याचिका खारिज कर दिया गया है. इसके बाद ही उन्होंने पुणे की कोर्ट में अग्रिम जमानत अर्जी दायर की थी.
28 अगस्त 2018 में पुणे पुलिस द्वारा सात लोगों के घरों में छापामारी की गई थी. इसमें आनंद तेलतुंबड़े भी शामिल थे. इनमें से चार लोग सुधा भारद्वाज, पी वरवारा राव, वर्नन गोंजाल्विस और अरुण परेरा अभी भी पुलिस हिरासत में हैं. बता दें कि पुणे पुलिस ने पिछले साल ही इन चारों को गिरफ्तार किया था.