गरीबों के लिए आरक्षण लागू होने के बाद SSC ने निकाली 5 हजार पदों पर नौकरी, ऐसे करें आवेदन

बीते साल शीत सत्र के दौरान आर्थिक रुप से कमजोर सामान्य वर्ग के छात्रों को सरकारी नौकरियों में आरक्षण दिये जाने से संबंधी बिल पास हुआ था. इस कानून के बाद पहली सरकारी नौकरी निकली है. कर्मचारी चयन आयोग यानी SSC ने 1 फरवरी से जूनियर इंजीनियर के पांच हजार पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू की है. इसमें आर्थिक रूप से कमजोर सामान्य वर्ग के छात्रों के लिए आरक्षण का जिक्र है.

SSC की ओर से 1 फरवरी को जारी किये गये 56 पन्नों के नोटिफिकेशन के अनुसार ऑनलाइन अप्लिकेशन 1 फरवरी से 25 फरवरी की शाम पांच बजे तक स्वीकार किये जाएंगे. इन पदों के लिए 27 फरवरी की शाम पांच बजे तक ऑनलाइन पेमेंट किया जा सकता है.


Advertisement
अगर आप चालान के जरिए पेमेंट कर रहे हैं तो भी 28 फरवरी तक ही पेमेंट कर सकते हैं. आपको बता दें कि चालान 27 फरवरी की शाम पांच बजे तक ही जनरेट हो सकता है. इन पदों के लिए कंप्यूटर आधारित पहली परीक्षा 23 सितंबर से 27 सितंबर 2019 तक आयोजित करायी जायेगी. इसके बाद इन पदों के लिए दूसरी परीक्षा 29 दिसंबर 2019 को आयोजित करायी जायेगी.

इस परीक्षा में पेपर 1 और पेपर 2 में अनारक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को पास होने के लिए 30 फीसदी, ओबीसी या आर्थिक रुप से कमजोर (EWS) को 25 फीसदी और अन्य को 20 फीसदी अंक हासिल करना आवश्यक है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *