भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और पूर्व सांसद मोहम्मद अजहरूद्दीन को कांग्रेस ने तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस की कप्तानी सौंपी है। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने विधानसभा चुनाव के दौरान राज्य इकाई की घोषणा की है। अजहरूद्दीन बतौर कार्यकारी अध्यक्ष इस टीम की कप्तानी करेंगे।
उनके अलावा दो उपाध्यक्ष, आठ महासचिव और चार सचिव भी बनाए गए हैं। यूपी के बाद तेलंगाना दूसरा राज्य है जहां किसी सेलीब्रेटी नेता को संगठन की जिम्मेदारी सौंपी गई है। दूसरी ओर राहुल ने लंबे समय से प्रतीक्षारत दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के बेटे और पूर्व सांसद संदीप दीक्षित को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की अपनी टीम में सचिव बनाया है। उन्हें सिविक एंड सोशल आउटरिच कांग्रेस से जोड़ा गया है।