भारत को आखिरी छह गेंदों पर सात रन चाहिए थे, लेकिन धोनी ने ओवर की पहली गेंद पर छक्का लगाकर मैच अपने कब्जे में कर लिया. इसके साथ उनका अर्धशतक भी पूरा हुआ. जबकि मैच की औपचारिकता उन्होंने अगली गेंद पर एक रन लेकर पूरी की. इसके साथ ही भारत ने तीन मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है. जबकि सीरीज का तीसरा मैच अभी होना बाकी है.
भारत को आखिरी छह गेंदों पर सात रन चाहिए थे, लेकिन धोनी ने ओवर की पहली गेंद पर छक्का लगाकर मैच अपने कब्जे में कर लिया. इसके साथ उनका अर्धशतक भी पूरा हुआ. जबकि मैच की औपचारिकता उन्होंने अगली गेंद पर एक रन लेकर पूरी की. इसके साथ ही भारत ने तीन मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है. जबकि सीरीज का तीसरा मैच अभी होना बाकी है.47वें ओवर में धोनी और कार्तिक की जोड़ी ने 9 रन बटोरे. अब 18 गेंदों पर भारत को जीत के लिए 25 रन बनाने हैं. स्कोर है 274/4 रन. विराट कोहली ने 108 गेंदों पर पांच चौके और दो छक्के की मदद से शतक ठोका है. यह उनका 39वां और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ छठा शतक है. जबकि यह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया में उनका तीसरा शतक है. इससे पहले वह 2016 में मेलबर्न और कैनबरा में शतक ठोक चुके हैं. मेलबर्न में उन्होंने 117 और कैनबरा में 106 रन बनाए थे. इस समय विराट कोहली और धोनी क्रीज़ पर हैं. जेसन बेहरेनडोर्फ ने शिखर धवन को उस्मान ख्वाजा के हाथों कैच करवाकर भारत को पहला झटका दिया है. वह 28 गेंदों पर पांच चौकों की मदद से 32 रन बनाकर आउट हुए. जबकि मार्कस स्टोइनिस ने रोहित शर्मा को आउट किया है. रोहित छक्का लगाने के चक्कर में 43 रन ( गेंदें-52, चौके-2 और छक्के-2) के स्कोर पर डीप फॉरवर्ड स्क्वायर पर पीटर हैंड्सकॉम्ब के हाथों कैच हुए. ग्लेन मैक्सवेल ने अंबाती रायडू को पवेलियन लौटा कर भारत को तीसरा झटका दिया है. वह 36 गेंदों पर दो चौके की मदद से 24 रन बनाकर आउट हुए.
ऑस्ट्रेलिया ने एडिलेड वनडे में नौ विकेट के नुकसान पर 298 रन बनाकर टीम इंडिया को 299 रन की मुश्किल चुनौती दी है. ऑस्ट्रेलिया के लिए शॉन मार्श ने 131 और ग्लेन मैक्सवेल ने 48 रन की अहम पारियां खेलीं. मार्श ने 123 गेंदों का सामना करते हुए 11 चौकों और तीन छक्कों की मदद से मैराथन पारी खेली. जबकि मैक्सवेल ने अपनी 48 रन की पारी में 37 गेंदों का सामना करते हुए पांच चौके और एक छक्का लगाया. इन दोनों के बीच 10.5 ओवर में 94 रन की साझेदारी हुई और इसी वजह से ऑस्ट्रेलिया ने भारत पर दबाव बना दिया.
भारत के लिए भुवनेश्वर कुमार ने दस ओवर में 45 रन देकर चार तो मोहम्मद शमी ने दस ओवर में 58 रन देकर तीन विकेट अपने नाम किए. जबकि एक सफलता रविंद्र जडेजा को मिली. उन्होंने दस ओवर में एक मेडन रखते हुए 49 रन देकर पीटर हैंड्सकॉम्ब को धोनी के हाथों स्टंम्प कराया.