बॉलीवुड के मिस्टर फर्फेक्शनिश्ट आमिर खान ने दरियादिली का एक ऐसा नमूना पेश किया है जिसे सुन कर आपके मन में उनके लिए रिस्पेक्ट और बढ़ जाएगी. आमिर ने साउंड रिकॉर्डर सुजीत कोइरी की मदद की. सुजीत को ओमकारा फिल्म के लिए बेस्ट साउंड रिकॉर्डर का नेशनल अवॉर्ड भी मिल चुका है. साथ ही वो दंगल में आमिर के साथ काम भी कर चुके हैं.
सुजीत को दरअसल देर रात स्ट्रोक आया जिसके बाद उन्हें मुंबई के लीलावती अस्पताल में एडमिट करवाया गया. मगर वहां सुजीत का इलाज करवाने के लिए कोई भी डॉक्टर मौजूद नहीं था. सुजीत के परिवार वाले असमंजस में आ गए और उन्होंने आमिर खान को कॉल की. आमिर अस्पताल पहुंचे और उन्होंने हालात का जायजा लिया. सुजीत के परिवार वालों ने फैसले की पूरी जिम्मेदारी आमिर के हाथ में दे दी.
ज्यादा वक्त बीतने के बाद आमिर सुजीत को अंधेरी के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी हॉस्पिटल लेकर गए. सुबह 3 बजे सुजीत को अंधेरी में शिफ्ट किया गया. वहां पर उनके स्ट्रोक और हार्ट अटैक का इलाज शुरू हुआ और उनकी हालत बेहतर होनी शुरू हुई.
वहीं दूसरी तरफ लीलावती अस्पताल के वाइस प्रसिडेंट अजय कुमार पांडे ने कहा कि अगर कोई मरीज को किसी दूसरे अस्पताल में शिफ्ट करना चाहता है तो ये उसका राइट है. साथ ही उन्होंने देरी से इलाज शुरू होने वाली खबर को झूठा करार दिया और कहा कि उनके यहां हर समय डॉक्टर्स की मौजूदगी रहती है.