आधा दर्जन से अधिक लेखपालो के हल्का क्षेत्र बदले , दो लेखपालो को एक ही क्षेत्र में किया गया तैनात

भेलसर(अयोध्या)-अब्दुल जब्बार एड्वोकेट व् डॉ0 मो0 शब्बीर के साथ जगदम्बा श्रीवास्तव की रिपोर्ट, रुदौली तहसील में लेखपालो के हल्का क्षेत्र बदलने का क्रम जारी है उसी क्रम में सात लेखपालो के हल्का क्षेत्र बदले गए।जिसमे नीलिमा गौड़ को बहरास से सराय मुगल,यशवंत प्रताप को गेरौण्डा से कस्बा रुदौली,हर्रैया बस्ती से स्थानांतरित होकर आये कुलदीप सिंह को गेरौण्डा,बीकापुर से स्थानांतरित होकर आए संदीप कुमार श्रीवास्तव को सुनवा,बलराज को हयातनगर से नैपुरा,विनय कुमार वर्मा को संडरी व राम बरन को कैथी व् हयातनगर का हल्का प्रभारी बनाया गया है वही लेखपालो के कार्य क्षेत्र बदलने में इतनी जल्दबाजी की गयी कि एक ही लेखपाल क्षेत्र में दो दो लेखपालो की नियुक्ति कर दी गयी जिसमे लेखपाल नैपुरा क्षेत्र में संडरी,नैपुरा व पसैया गांव आते हैं इस क्षेत्र में हमेशा एक लेखपाल की नियुक्ति होती रही है लेकिन इस बार ग्राम नैपुरा में बलराज व संडरी में विनय कुमार वर्मा को जल्दबाजी में नियुक्त कर दिया गया। इस संबंध में एसडीएम ज्योति सिंह ने बताया कि स्थानान्तरण में जो गलती हुई है उसे सुधारा जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *