शिकागो ट्रिब्यून वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक, हमला बुधवार को विस्कॉन्सिन की राजधानी मैडिसन से सटे मिडलटन शहर की एक सॉफ्टवेयर कंपनी में हुआ. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में संदिग्ध हमलावर मारा गया है.
अमेरिकी राज्य विस्कॉन्सिन में बुधवार को फायरिंग की एक घटना में तीन लोग घायल हो गए. शिकागो ट्रिब्यून वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक, हमला बुधवार को विस्कॉन्सिन की राजधानी मैडिसन से सटे मिडलटन शहर की एक सॉफ्टवेयर कंपनी में हुआ. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में संदिग्ध हमलावर मारा गया है.
मिडलटन पुलिस प्रमुख चक फॉल्के ने बताया कि बुधवार सुबह 10.25 बजे (स्थानीय समयानुसार) सॉफ्टवेयर कंपनी डब्लूटीएस पैरडाइम पर हमला हुआ. इमारत में फिलहाल कोई अन्य संदिग्ध बाकी नहीं है.
शहरी प्रबंधक माइक डेविस ने शुरुआत में बताया कि शूटिंग में चार लोग घायल हुए हैं लेकिन उन्होंने और पुलिस अधिकारियों ने बाद में घायलों की सही संख्या की पुष्टि की.
पुलिस प्रमुख फॉल्के ने बताया कि हमले के वक्त सील किए गए एरिया को दोबारा खोल दिया गया है. हालांकि उन्होंने यह जानकारी नहीं कि हमला कैसे हुआ और हमलावर कौन था. पुलिस फिलहाल इसकी जांच कर रही है.
ऐसे लगा जैसे बम गिरा हो: प्रत्यक्षदर्शी
डब्लूटीएस पैरडाइम में काम करने वाली जूडी लेहमर्स ने बताया कि वह अपनी डेस्क पर काम कर रही थीं कि सुबह 10 बजे उन्हें गोलियों की आवाज सुनाई दी. उन्होंने बताया, “हमला ऐसा था, जैसे कोई बम गिरा रहा हो. यह काफी तेज आवाज़ थी.” वह दौड़कर इमारत से बाहर निकलीं और एक कार के पीछ छिप गईं. जूडी के मुताबिक, फायरिंग से बिल्डिंग के मुख्य दरवाजे का कांच टूट गया.
उन्होंने बताया, “मैंने पीछे मुड़कर नहीं देखा. मैं जितना तेज दौड़ सकती थी, दौड़ी. उस वक्त समझ नहीं आ रहा था कि वहां से भागूं या कहीं छिप जाऊं.”
बिल्डिंग प्रोडक्ट्स के लिए सॉफ्टवेयर बनाती है यह कंपनी
बता दें कि डब्लूटीएस पैरडाइम बिल्डिंग प्रोडक्ट्स इंडस्ट्री के लिए सॉफ्टवेयर बनाती है. विस्कॉन्सिन स्टेट जर्नल प्रोफाइल के मुताबिक, 1999 में शुरू हुई इस कंपनी में करीब 145 कर्मचारी हैं.
घटना के बाद कंपनी की इमारत के पास स्थित शॉपिंग सेटंर, ग्रीनवे स्टेशन को पुलिस ने बंद करवा दिया. इस एरिया में 34 स्टोर्स और रेस्टोरेंट मौजूद हैं.