फिल्म ‘मनमर्जियां’ में सिख की भूमिका निभा रहे अभिनेता अभिषेक बच्चन का कहना है कि उन्हें इस किरदार में देखकर उनकी दिवंगत दादी तेजी बच्चन बेहद खुश होतीं.
अभिषेक बच्चन ने ऐसा इसलिए कहा क्योंकि उनकी दादी सिख समुदाय से ताल्लुक रखती थीं.
जब अभिषेक का फिल्म ‘मनमर्जियां’ से पहला लुक जारी हुआ तो उनके पिता महानायक अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया पर तस्वीर साझा कर अपना गर्व जाहिर किया.
अभिषेक ने इस फिल्म में अपने किरदार के बारे में कहा,’ शूटिंग के लिए मैंने जब पहली बार पगड़ी पहनी तो मेरा ध्यान मेरे परफॉर्मेस पर ज्यादा केंद्रित था, लेकिन बाद में मैंने जब फूटेज देखा तो कुछ खास महसूस किया.’