सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के अंतर्गत डी एस एम लायंस पब्लिक स्कूल के सभी वाहन चालकों और परिचालकों का हुआ नेत्र परीक्षण..

रुदौली (अयोध्या) सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के तहत डी एस एम लायंस पब्लिक स्कूल, रौजागांव वाहन चालकों और परिचालकों की आंखों की जांच कराई। सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के अंतर्गत स्वास्थ व नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया सुश्रुत आई हॉस्पिटल रामसनेही घाट बाराबंकी में किया गया । शिविर में 20 वाहन चालकों का नेत्र परीक्षण और स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। डाॅ. परवीर कुमार श्रीवास्तव ने टीम के साथ जांच किया और जरूरी सलाह भी दी। डाॅ. परवीर ने कहा कि इस समय धूप का असर वाहन चालकों की आंखों पर पड़ रहा है इसलिए आंखो की सुरक्षा हेतु इसकी जांच आवश्यक है।





इस दौरान चालकों पर चालकों को निशुल्क चश्मा और कैल्शियम और मल्टीविटामिन की गोलियां वितरित की गई।
प्रिंसिपल डॉक्टर भावना मिश्रा ने बताया की 22 अप्रैल से 4 मई तक विद्यालय में सड़क सुरक्षा पखवाड़ा मनाया जा रहा है जिसमे प्रतिदिन सड़क सुरक्षा शपथ दिलाई गई नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया, बच्चो को पोस्टर प्रतियोगिता के माध्यम से जागरूक किया गया, सड़क सुरक्षा रैली निकाल कर नगर वासियों को जागरूक किया गया इस गंभीर विषय को विभिन्न आयोजनों के माध्यम से लोगो को जागरूक कर रहे हैं।