रुदौली अयोध्या, आपसी इत्तिहाद को फ़रोग़ देने के सिलसिले में ईद-मिलन का एहतिमाम

रुदौली अयोध्या अंजुमन तामीर ए अदब रुदौली के ज़ेर-ए-एहतिमाम मुहल्ला सूफियाना शकील रुदौलवी की रिहाइश गाह पर आपसी इत्तिहाद को फ़रोग़ देने के सिलसिले में ईद-मिलन का एहतिमाम किया गया
जिसकी सदारत सरफ़राज़ नस्रूल्लाह ख़ां सैक्रेटरी क़ौमी अक़लीयती सेल समाजवादी पार्टी ने फ़रमाई, निज़ामत मुजीब रुदौलवी ने की, मेहमान-ए-ख़ुसूसी के तौर पर हाजी अमानत अली उस्मानी सदर (व्यापार मंडल रुदौली व मुहम्मद अतीक़ ख़ां शाह मसऊद हयात ग़ज़ाली ने शिरकत फ़रमाई

सदर महफ़िल ने अपने बयान में कहा ईद-मिलन जैसे प्रोग्रामों से क़ौमी यकजहती और आपसी इत्तिहाद को फ़रोग़ मिलता है

मेहमान-ए-खुसूसी हाजी अमानत अली उस्मानी ने कहा रुदौली दौर ए क़दीम से इल्म-ओ-अदब का गहवारा रहा है यहां के शोअरा ओ उदबा कमीलीन ए फ़न अपने फनों को लोहा मनवा चुके हैं
इसी मौक़ा पर एक बहारिया शेअरी नशिस्त भी हुई जिसमें मुंदरजा शोअरा-ए-किराम ने अपना कलाम पेश किया




नशिस्त में पढ़े गए पसंदीदा अशआर नज़र क़ारईन हैं

निकली है मिरे दिल से सदा ईद मुबारक
ए जान-ए-ग़ज़ल जान-ए-वफ़ा ईद मुबारक

जिसने मह्-ए-रमज़ां में इबादत की उसी से
कहती है ये रहमत की घटा ईद मुबारक

शकीलध रुदौलवी

इतना ऊंचा न उड़ने की कोशिश करें
जो बुलंदी पे थे फ़र्श पर आ गए

मुजीब रुदौलवी

हर घड़ी हालात की ज़ंजीर से जकड़ा रहा
आदमी बस ख्वाब की ताबीर से जकड़ा रहा

मौत लेकर आ गई है क़ब्र तक इन्सान को
नफ्स लेकिन माल-ओ-ज़र जागीर से जकड़ा रहा




अरशद साद रुदौलवी

ज़ुल्म से न टूटेगा सिलसिला अल हक़ का
इक चिराग़ बुझता है सौ चिराग़ जलते हैं

अलीम कशिश

ये तमाशा सर-ए-बाज़ार न होने देंगे
दिल-ए-नादाँ तुझे बीमार न होने देंगे

जॉन रुदौलवी

किसी को नीचा दिखाने से कुछ नहीं होगा
दिलों में कर्ब बढ़ाने से कुछ नहीं होगा




मास्टर अलीम रुदौलवी

दर्द-ए-दिल का छुपाना पड़ता है
बेसबब मुस्कुराना पड़ता है

शहाब यूसुफ़ी

इस मौक़ा पर बिलखुसूस मुहम्मद अमीन उस्मानी ज़िला सैक्रेटरी अक़लीयती सेल समाजवादी पार्टी मुहम्मद मुबीन उस्मानी डाक्टर मुहम्मद फ़हीम ख़ां, सय्यद सबीह उल-हसन मुहम्मद इक़बाल हुसैन मुहम्मद इश्तियाक़ हुसैन ख़ान दाऊद उस्मानी ईसा मोबीन वग़ैरा ने शिरकत फ़रमाई, आख़िर में अंजुमन के सदर शकील रुदौलवी -व-कमेटी के मीडीया इंचार्ज अरशद साद रुदौलवी ने शोअरा-ए-ओ- सामईन का शुक्रिया अदा किया

खबरें और भी हैं…..