योगी सरकार ने मांगी इस विभाग के भ्रष्ट अधिकारियों की लिस्ट, होगी परफॉर्मेंस की जांच

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने राज्य कर विभाग (State Tax Department) में सबसे भ्रष्ट और खराब छवि वाले अधिकारियों की लिस्ट मांगी है. इसमें जोन स्तर पर सबसे खराब परफॉर्मेंस और खराब छवि वाले अधिकारियों के नाम मंगाकर उनकी एक सूची बनाई जाएगी और एक-एक अधिकारी की डिटेल शासन के पास भेजी जाएगी. यहां सबकी परफॉर्मेंस को लेकर एक मानक तय किए गए हैं जिसकी कसौटी पर फेल होने वाले अधिकारियों के नाम सीधे सीएम योगी आदित्यनाथ को भेजे जाएंगे. प्रमुख सचिव राज्य एवं देवराज ने राज्य कर की समीक्षा बैठक में ये फैसला लिया है.




जानकारी के मुताबिक प्रमुख सचिव राज्य कर एम देवराज ने समीक्षा बैठक की दौरान अपर आयुक्त ग्रेड वन और अपर आयुक्त ग्रेड 2 को निर्देश दिए की एसआईबी (विशेष जांच दल)और सचल दल के सबसे भ्रष्ट अधिकारियों में खराब अधिकारियों के नाम और डिटेल उनका तत्काल बताएं. इसके लिए कुछ मानक जारी किए गए हैं और अगर वे उन मानकों पर खरे नहीं उतरते हैं तो उनकी रिपोर्ट बनाकर सीधे शासन को भेजी जाए.

बनाए गए स्टैंडर्ड में – SIB, टैक्स कलेक्शन की स्थिति क्या है? कैसे प्रोफाइल की गुणवत्ता है ? रिपोर्ट भेजें और उसके स्तर की गुणवत्ता सामान्य छवि सचल दल कितना टैक्स कलेक्शन ? वाहन चेकिंग के अगेंस्ट टैक्स चोरी करने वालों की वाहनों की संख्या ? स्कैनिंग टैक्स कलेक्शन पर कितना इंपैक्ट पड़ा? 50000 से कम के बिलों का संकलन व टैक्स कलेक्शन का क्या इंपैक्ट पड़ा ? अधिकारी की सामान्य छवि ?




हालांकि लिस्ट बनाने के इस फैसले के बाद अधिकारियों में दो फाड़ हो गई है जिसमें यह बताया गया है कि बड़े अधिकारियों से ग्रेड 2 के अधिकारियों की रिपोर्ट मांगी गई है. इसका क्या मतलब है कि जो बड़े अधिकारी ग्रेड वन के हैं वह पाक- साफ हैं? इसी बात पर अधिकारियों में भी दो फाड़ हो गई है.