UP Board Exam 2021: 56 लाख विद्यार्थियों में असमंजस की स्थिति, कब होंगी यूपी बोर्ड की परीक्षाएं

नई दिल्ली. कोरोना के कारण स्थगित की गई यूपी बोर्ड 10वीं व 12वीं की परीक्षा पर जल्द ही फैसला हो सकता है. बोर्ड परीक्षा को 20 मई 2021 तक के लिए पोस्टपोन किया गया है. ऐसे अब 20 मई के बाद ही परीक्षा पर कोई निर्णय होने की संभावना जताई जा रही है. वहीं बोर्ड परीक्षा की तारीखों को लेकर 56 लाख से अधिक विद्यार्थियों में असमंजस की स्थिति.

उत्‍तर प्रदेश माध्‍यमिक शिक्षा परिषद, UPMSP या यूपी बोर्ड (UP Board), 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा की तारीखों को लेकर जल्‍द ही घोषणा करने वाला है. राज्‍य के शिक्षा मंत्री दिनेश शर्मा, कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं और जानकारी के मुताबिक अधिकारी, सीएम योगी आदित्यनाथ से परीक्षा से संबंधित चर्चा कर रहे हैं.




ALSO READ :   तुलसी और लौंग का ये मिश्रण फेफड़ों को रखेगा स्वस्थ, ऑक्सीजन लेवल में होगा सुधार

पहले पंचायत चुनाव फिर कोरोना के कारण स्थगित की गई परीक्षाएं

पहले पंचायत चुनाव और फिर कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण बोर्ड परीक्षाएं स्थगित की गई. वहीं प्रदेश में 20 मई तक माध्यमिक और प्राथमिक स्कूलों को बंद कर दिया गया है. साथ ही आठवीं तक आनलाइन कक्षाओं को भी स्थगित कर दिया गया है. इस दौरान स्कूल के शिक्षकों को वर्क फ्रॉम होम काम करने की अनुमति दी गई है.

10वीं बोर्ड परीक्षा रद्द करने पर अभी फैसला नहीं
विभिन्न मीडियो रिपोर्ट्स के अनुसार बोर्ड सचिव दिव्यकांत शुक्ल ने अनुसार 10वीं की बोर्ड परीक्षा रद्द करने को लेकर अभी कोई निर्णय नहीं किया गया है. कोरोना के कारण अभी 20 मई तक बोर्ड परीक्षाएं स्थगित की गई है. बोर्ड परीक्षा के संबंध में इसके बाद ही कोई फैसला किया जाएगा.




इस बार 56 लाख से अधिक पंजीकरण

यूपी बोर्ड परीक्षा 2021 के लिए इस बार 56 लाख से अधिक विद्यार्थियों ने पंजीकरण कराया है. जिसमें 10 वीं की बोर्ड परीक्षा के लिए 29 लाख 94 हजार 312 और 12वीं की बोर्ड परीक्षा के लिए 26,09,501 विद्यार्थियों ने पंजीकरण कराया है.

ALSO READ :   तब्लीगी जमात: कभी वायरस फैलाने का लगा था आरोप, आज कोविड पीड़ितों के शवों का कर रहे अंतिम संस्कार

यह निर्धारित था बोर्ड परीक्षा का शेड्यूल

पहले से जारी कार्यक्रम के अनुसार 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं परीक्षा दो पालियों आयोजित होनी थी. पहली पाली सुबह आठ बजे से 11.15 बजे तक, जबिक दूसरी पाली में परीक्षाएं दोपहर 2 बजे से शाम 5.15 बजे तक होनी थी. 12वीं की परीक्षाएं 24 अप्रैल 2021 से शुरू होकर 12 मई 2021 तक निर्धारित की गई थी. वहीं 10वीं की बोर्ड परीक्षा का शेड्यूल 24 अप्रैल 2021 से शुरू होकर 10 मई 2021 तक निर्धारित किया गया था.




इससे पहले बोर्ड परीक्षा 8 मई से शुरू होने वाली थी, जो 20 मई तक चलती. हालांकि, बोर्ड ने अब तक 10वीं बोर्ड परीक्षा को कैंसिल करने की घोषणा नहीं की है, लेकिन नेशनल बोर्ड सीबीएसई (CBSE) और आईसीएसई (ICSE) द्वारा परीक्षा कैंसिल किये जाने के बाद छात्र कयास लगा रहे हैं कि यूपी बोर्ड भी बोर्ड परीक्षा की तारीखों को आगे बढ़ा सकता है.

एक्‍सपर्ट्स के अनुसार देश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों को देखते हुए बोर्ड कक्षा 10वीं या दोनों बोर्ड परीक्षाओं को रद्द कर सकता है.

उत्‍तर प्रदेश में भी कोरोना संक्रमित लोगों की संख्‍या बढ़ी है. यहां तक कि शिक्षा विभाग के कई अधिकारी इस चपेट में आ चुके हैं. लिहाजा ऐसे अधिकारी अपनी ड्यूटी नही कर पाएंगे.