पी में लड़कियों को स्कॉलरशिप, 15 मार्च तक करें आवेदन, देखें डिटेल्स

उत्तर प्रदेश सरकार ज्योति कलश स्कॉलरशिप 2019-20 के जरिये उत्तर प्रदेश की वंचित छात्राओं की मिडिल और हायर स्टडी में मदद कर रही है. इस योजना के तहत जरूरतमंद छात्राओं को स्कॉलरशिप के तौर पर एक रकम दी जाती है, जिससे उनकी पढ़ाई सुचारू रूप से चल सके. 10वीं क्लास में पढ़ने वाली छात्राएं इसमें आवेदन के योग्य हैं. फिर बोर्ड एग्जाम का रिजल्ट आने के बाद फाइनल सेलेक्शन किया जाएगा.

ये है जरूरी

बता दें कि सरकार ये स्कॉलरशिप सिर्फ छात्राओं को देती है. इसके लिए छात्रा का उत्तर प्रदेश की निवासी होना अनिवार्य है. इसके लिए जरूरी है कि छात्रा 10वीं क्लास में पढ़ रही हो और परिवार की वार्षिक आय 3.50 लाख रुपये से कम हो.

15 हजार रुपये होगी रकम

ज्योति कलश स्कॉलरशिप 2019-20 के तहत छात्रा को स्कूल फीस, यूनिफॉर्म फीस और किताब एवं स्टेशनरी फीस के लिए 15,000 रुपये दिए जाएंगे.




इन 6 स्टेप में करें आवेदन

स्टेप 1. सबसे पहले ऑफिशि‍यल वेबसाइट पर जाएं.

स्टेप 2. यहां ज्योति कलश स्कॉलरशिप के लिंक पर क्लिक करें.

स्टेप 3. यहां जाकर एप्लाई नाव के लिंक पर क्लिक करें.

स्टेप 4. यहां रजिस्टर्ड आईडी और पासवर्ड का इस्तेमाल करके लॉगिन करें

स्टेप 5. यहां स्टार्ट एप्लीकेशन के लिंक पर क्लिक करें और फॉर्म भरें

स्टेप 4. यहां डॉक्यूमेंट अपलोड करके सब्मिट कर दें.





लगेंगे ये ​जरूरी दस्तावेज

फोटो पहचान प्रमाण, पते का प्रमाण, आय का प्रमाण (फॉर्म 16ए/सरकारी अथॉरिटी से आय प्रमाणपत्र/सैलरी स्लिप आदि), स्कूल फीस, कोचिंग फीस, यूनिफॉर्म खर्च, यात्रा खर्च और किताब खर्च का प्रमाण/बिल. आवेदक के बैंक अकाउंट की डीटेल्स (कैंसिल्ड चेक/पासबुक).

Leave a Reply

Your email address will not be published.