नाचते-खेलते पल भर में मर रहे लोग:नौजवान भी हार्ट अटैक का शिकार; एक्सपर्ट्स से जानिए क्या कोरोना वैक्सीन है वजह

वाराणसी में भतीजे की शादी में नाचते-नाचते फूफा की मौत हो गई। बारात में शामिल लोगों को लगा कि वह डांस स्टेप कर रहे हैं। थोड़ी देर बाद पता लगा कि वो मर चुके हैं।




मध्य प्रदेश के जबलपुर में बस चलाते हुए ड्राइवर की हार्ट अटैक से मौत हो गई। सड़क पर कई लोग बस की चपेट में भी आ गए।

गाजियाबाद में 35 साल के जिम ट्रेनर की हार्ट अटैक से मौत हो गई। वो कुर्सी पर बैठे हुए थे, अचानक पीछे की तरफ लुढ़के और फिर उठ नहीं सके।




ऐसी खबरों से भरे हैं अखबार..




अचानक ऐसे मामलों की बाढ़ आने के पीछे कुछ लोग कोविड-19 पर सवाल उठा रहे हैं तो कुछ लोग कोरोना वैक्सीन पर। लोगों की शंकाओं और सवालों को हमने देश के जाने-माने एक्सपर्ट्स से पूछा..
















ग्राफिक्स: हर्षराज साहनी, अंकित द्विवेदी




खबरें और भी हैं…..