बीजिंग. चीन में कोरोना वायरस ने हाहाकार मचा दिया है. इस हफ्ते एक दिन में मिलने वाले मरीजों की संख्या 3 करोड़ 70 लाख हो गई. चीन के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, यह आंकड़ा विश्व के किसी भी देश में एक दिन में मिलने वाले मरीजों की संख्या से ज्यादा है. चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग की बैठक से निकलकर आए आंकड़ों के मुताबिक, देश में दिसंबर के शुरुआती 20 दिनों में 24 करोड़ 80 लाख लोग यानी जनसंख्या का 18 फीसदी हिस्सा वायरस के संपर्क में आया है. अगर ये आंकड़ा सही हुआ तो यह संख्या जनवरी 2022 की संख्या को पछाड़ देगी. इस साल जनवरी में कोरोना से संक्रमित होने वाली मरीजों की संख्या रोज 40 लाख थी.
चीन में ओमिक्रॉन वायरस से फैलने की सबसे वजह वहां कोविड के प्रतिबंध न होना है. इस वजह से वायरस तेजी से जनता के बीच फैल रहा है. यह उन लोगों को जल्दी संक्रमित कर रहा है जिनकी रोग प्रतिरोधक संख्या कम है. जानकारी के मुताबिक, चीन के दक्षिण-पूर्व का सिचुआन और राजधानी बीजिंग में आधी जनता कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुकी है.
सिम्टोमेटिक मरीजों की संख्या रोज नहीं बता रही सरकार
हालांकि, यह बताना मुश्किल है कि चीन के पास यह आंकड़ा कैसे आया. क्योंकि, वह अपने पीसीआर टेस्टिंगबूथों को इसी महीने की शुरुआत में बंद कर चुका है. ऐसी परिस्थितियों में महामारी के बीच संक्रमण का सटीक आंकड़ा मिलना मुश्किल है. अब एक तरफ, चीन की जनता संक्रमण का पता लगाने के लिए रेपिड-एंटीजेन-टेस्ट करवा रही है, तो दूसरी ओर लैबोरेट्री को सभी का सकारात्मक परिणाम देने के लिए बाध्य नहीं किया गया है. सरकार ने भी रोजाना कोरोना के एसिम्टोमेटिक मरीजों की संख्या प्रकाशित करना बंद कर दिया है.
मृतकों की संख्या पर नहीं हुई चर्चा
ब्लूमबर्ग न्यूज के मुताबिक, चीन के अधिकारियों का कहना है कि चीन में दिसंबर के बीच और जनवरी के अंत में कोरोना का पीक आएगा. कोविड-19 के प्रतिबंध न होने की वजह से लोग लगातार संक्रमित हो रहे हैं. शेनझेन, शंघाई और चोंगकिंग में भी केस लगातार बढ़ रहे हैं. हालांकि, सरकार की बैठक में मृतकों की संख्या पर कोई चर्चा नहीं हुई. अधिकारियों ने बस इतना कहा कि कोरोना से ज्यादा मौतें नहीं हुईं.
खबरें और भी हैं…..
- तेलंगाना के बाद नायडू सरकार का बड़ा फैसला, रमजान में मुस्लिम कर्मचारियों को मिलेगी ये छूट ,रमजान में मुस्लिम कर्मियों को 4 बजे छुट्टी
- राशन कार्ड सरेंडर कर दें नहीं तो 12 फीसदी ब्याज के साथ वसूली की जाएगी.
- कुशीनगर: मदनी मस्जिद ध्वस्तीकरण पर यूपी सरकार के ख़िलाफ़ अवमानना नोटिस जारी
- कुंभ भगदड़ हुई. कितनी मौतें हुईं, अब तक हमें नहीं मालूम.हिंदू राष्ट्र में प्रतिबंधित है मृतक का शोक
- यूपी बजट सत्र में हंगामा, ‘अस्थि कलश’ लेकर, तो कोई जंजीरों में लिपटकर पहुंचा विधानसभा
- क़तर भारत के लिए इतना अहम क्यों है? कतर में हर चौथा शख्स है हिंदुस्तानी, सबसे ज्यादा करते हैं ये काम
- खाड़ी का ‘मिडिलमैन’, इंडिया के ‘अरब ड्रीम’ में छोटे से कतर का क्यों है बड़ा रोल?
- क्यों न हो कार्यवाही; मस्जिद तोड़ने पर सुप्रीम कोर्ट नाराज, UP के अधिकारी को नोटिस जारी
- कुशीनगर में मदनी मस्जिद पर बुलडोज़र कार्रवाई: ‘झूठ का सहारा लेकर मस्जिद को तोड़ा गया’
- Bihar Politics: बिहार में तू डाल-डाल मैं पात-पात का खेल, नीतीश-तेजस्वी चलने लगे चाल, क्या लालू दिखा पाएंगे कमाल?