मिल्कीपुर : अनी बुलियन कम्पनी कुमारगंज का ब्रान्च मैनेजर गिरफ्तार

मिल्कीपुर। पुलिस उप महानिरीक्षक / वरिष्ठ पुलिस पुलिस अधीक्षक महोदय दीपक कुमार के दिशा नर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत इनायत नगर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लग गई है प्रभारी निरीक्षक इनायत नगर विजय सिंह जी के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने कुमारगंज बाजार में चित फंड सोसायटी खोलकर अनी बुलियन कंपनी में क्षेत्रवासी लोगों का पैसा दोगुना करने का झांसा देकर निवेश कराने के आरोपी ब्रांच मैनेजर को गिरफ्तार कर लिया है प्रभारी निरीक्षक श्री सिंह ने पकड़े गए फ्रॉड कंपनी के ब्रांच मैनेजर को पहले से थाने में दर्ज गंभीर आपराधिक धाराओं के मुकदमे में जेल भेज दिया है।

ALSO READ :   रौज़ागाँव चीनी मिल द्वारा 08.63 करोड़ का किया गया गन्ना मूल्य भुगतान





बताते चले कि कुमारगंज बाजार सहित आसपास के जनपदों की प्रमुख बाजारों में अनी बुलियन कंपनी के नाम से एक फ्रॉड कंपनी खोलकर भोले-भाले ग्रामीणों का पैसा दोगुना किए जाने का झांसा देकर निवेश कराया गया था और उन निवेशकों को व्यास की रकम देना तो दूर मूलधन भी वापस करना मुनासिब नहीं समझा था कंपनी घाटे में जाने का हवाला देकर फ्रॉड कंपनी के कर्मी फरार हो गए थे। घटना की बात सुल्तानपुर अमेठी अंबेडकरनगर और अयोध्या जनपद के विभिन्न थानों में कंपनी के एमडी सहित कई कर्मियों के विरुद्ध धोखाधड़ी सहित गंभीर धाराओं में मुकदमा निवेशकों की ओर से दर्ज कराया गया था।




इसी क्रम में इनायत नगर थाने में भी बीते वर्ष 2020 में मुकदमा अपराध संख्या 62/20 के तहत धारा 406, 419, 420, 467, 468, 471, 504, 506 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज हुआ था। जिसमें आरोपित ब्रांच मैनेजर रामकरण पाल फरार चल रहा था। मंगलवार को मुकदमे में वांछित अभियुक्त ब्रांच मैनेजर रामकरन पाल पुत्र स्व राम प्यारे निवासी कस्बा कुमारगंज खण्डासा मोड़ थाना कुमारगंज को उसके निवास स्थान कस्बा कुमारगंज के सामने सड़क किनारे पेड़ के नीचे से गिरफ्तार कर इनायत नगर पुलिस थाने ले आई जहां पुलिसिया पूछताछ के दौरान भी पकड़े गए ब्रांच मैनेजर ने अपना जुर्म स्वीकार किया प्रभारी निरीक्षक विजय सिंह ने आरोपी ब्रांच मैनेजर रामकरण पाल को जेल भेज दिया है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में इनायत नगर थाने के वरिष्ठ उप निरीक्षक मनोज कुमार सिंह एवं हमराही सिपाही गौरव मलिक तथा आलोक यादव शामिल रहे।